प्राकृतिक छटा का अद्भुत संगम है तमासिन की वादिया: जिला जज
कान्हाचट्टी: प्रधान जिला जज राकेश कुमार सिंह ने रविवार को पूरे परिवार संग तमासिन जलप्रपात के अद्भुत प्राकृतिक नजारे को देखा,और पिकनिक का आनंद भी उठाया।
श्री सिंह ने तमासिन में पत्थरों के बीच से गिरते झरने को निहारा एवं तमासिन के वादियों को भी निहारा। श्री सिंह ने कहा कि वास्तव में तमासिन में प्रकृति ने अद्भुत छटा बिखेरी है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने सबसे पहले तमासिन में बने जिला परिवषद विभाग द्वारा बनाए गए पार्क में बैठकर कुछ देर तक तमासिन की वादियों को निहारते रहे।
उन्होंने कहा कि तमासिन में पर्यटन की असीम संभावनाएं है केवल इसे संवारने की जरूरत है। उन्होंने तमासिन में बने प्राकृतिक गुफानुमा मंदिर की विशेषता को भी स्थानीय लोगों से जाना। तमासिन के तीन सौ पैसठ सीढ़ियों से उतर कर तमासिन झरना पहुँचे, जहां पर पत्थरों पर बने नक्कासी को देखकर अभिभूत हुए।
जिला जज के साथ कई अन्य सब जज भी शामिल थे। इधर रविवार को झारखण्ड के अलावा बिहार एवं यूपी के सैकड़ो लोगो ने तमासिन जल प्रपात में पिकनिक का आनंद उठाया।