Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestजिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी ने विधायक उमाशंकर अकेला के प्रति जताया...

जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी ने विधायक उमाशंकर अकेला के प्रति जताया आभार

बरही के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी ने प्रेस बयान जारी करते हुए रूपेश पांडेय हत्याकांड में विधायक उमाशंकर अकेला की पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि रूपेश पांडेय हत्याकांड के बाद से बरही सहित प्रदेश में तनावपूर्ण वातावरण फैल गया था, शांति व्यवस्था कायम करने में जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।

इस मामले को लेकर बरही के स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला को विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन रूपेश के हत्यारों को सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने सहित क्षेत्र में फैली तनावपूर्ण स्थिति का जायजा लेने के लिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने नेतृत्व में मुख्यमंत्री से आग्रह कर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद को बरही बुलाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करवा कर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर एक बेहतर प्रयास किया । उन्होंने कहा कि उक्त मंत्रियो द्वारा पीड़ित परिवार से मिल कर संवेदना व्यक्त किया गया।

तीनो मंत्रियों ने अपने विवेकाधीन कोष से एक एक लाख रुपये देने का घोषणा किया, विधायक श्री अकेला ने स्वयं 50 हजार रुपये का नगद सहयोग किया। इसके अलावा परिवार के सभी सात लोगों का राशन कार्ड बनवाकर उन्हें सुपुर्द किया। साथ ही मंत्रियो द्वारा पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से भेंट करवाने एवं हत्यारो को सजा दिलाने सहित पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन से वैसे सभी असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर सख्ती से कार्यवाई करने का आदेश दिया है। जिसके बाद से बरही सहित प्रदेश में शांति देखने को मिल रहा है।

इसके लिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला धन्यवाद के पात्र है। साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष संजर मलिक, जेएमएम जिलाध्यक्ष शंभु यादव, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य बिनोद विश्कर्मा का भी आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular