सब्बा अहमद: बिरनी के हटिया मैदान में इंकलाबी नौजवान सभा गिरिडीह का जिला सम्मेलन किया गया जिसमे बेरोजगारी के सवाल पर नियुक्तियों के सवाल केंद्र और राज्य के सरकार के नौजवान विरोधी नीतियों के सवाल पर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन विदाई कमिटी के सचिव विनय संथालिया ने किया और पुनः नई कमिटी के गठन किया गया नव निर्मित कमिटी के अध्यक्ष सर्वसम्मति से सोनू पांडेय एवं सचिव अशोक मिस्त्री, उपाध्यक्ष सीताराम पासवान, असगर अली, प्रीति भास्कर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सह सचिव कुलदीप रॉय, उपसचिव पुरन कुमार महतो चुने गए जिला कमिटी में राजेश कु विश्वकर्मा, विक्रम आनंद रॉय, आनंदी यादव, शंकर पासवान, जिम्मी चौरसिया, खुर्शीद अंसारी, सतेन्द्र यादव, भोला महतो आदि को लेकर 61सदस्यीय कमिटी गठित की गई।
राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है और झारखंड की राज्य सरकार भी पूर्व के सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है इन सरकारों के खिलाफ पूरे देश के युवाओं को जागरूक कर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की जरुरत है।
सम्मेलन में मुख्य रूप इनौस के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज कुमार, राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड पुरन महतो, माले जिला कमिटी सदस्य रामु बैठा,बिरनी प्रखंड कमिटी के सदस्य रामविलास पासवान, टेक्नारायन सिंह आदि उपस्थित रहे एवं गिरिडीह जिला के तमाम प्रखंडों से हजारों नौजवान इस सम्मेलन में शामिल हुए।