Friday, January 30, 2026
HomeBreaking Newsबड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा सावन के दुसरी सोमवार को 71...

बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा सावन के दुसरी सोमवार को 71 लीटर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण

  • भगवान भोले नाथ की कृपया सभी पर बनी रहे-चंद्रप्रकाश जैन

हजारीबाग शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा सावन महीने के दुसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच 71 लीटर दूध का वितरण किया गया। एवं बेलपत्र का भी वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं के बीच बाबा का जयकारा लगता रहा । सभी श्रद्धालुगण बम बम भोले, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के बीच दूध बेलपत्र एवं प्राप्त कर रहे थे। वहीं तमाम श्रद्धालुगण पूजा अर्चना के बाद अपनी विभिन्न प्रकार की तस्वीरें खींचने में अति उत्साहित नजर आ रहे थे।

वही मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन ने सावन की दूसरी सोमवारी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे। हमारी टीम सामाजिक कार्य के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करती है।

वही उपाध्यक्ष संजय कुमार डिश ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा 71 लीटर दूध श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं को बेलपत्र दिया गया। सभी श्रद्धालु गण उत्साह से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे।

मौके पर महासचिव चंद्रप्रकाश जैन,डॉ वेंकटेश,संजय डिश,रितेश खण्डेलवाल,विकास केशरी,अतिशय जैन,संजय शरण, सहित कई लोगो मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular