Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestMaruti की कारें मिल रहीं सस्ती, लें डिस्काउंट और करें बचत

Maruti की कारें मिल रहीं सस्ती, लें डिस्काउंट और करें बचत

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी मार्च में अपनी कारों पर छूट दे रही है। कंपनी अपनी एरिना मॉडल लाइन-अप पर 41,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जाएंगे। एरिना मॉडलों पर मारुति इस पूरे महीने आकर्षक डील लेकर आई है। मगर ध्यान रहे कि कंपनी की भी कार के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दे रही है। आगे जानिए कि किस कार पर कितनी बचत हो सकती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी ने वैगनआर को दो नए इंजन, नई सुविधाओं और कुछ नये कलर ऑप्शनों के साथ अपडेट किया है। वैगनआर के पुराने 1.2-लीटर वेरिएंट पर आपको 41,000 रुपये तक के बेनेफिट मिलेंगे। मगर 1.0-लीटर वेरिएंट पर खरीदार 31,000 रुपये तक के लाभ ले सकते हैं। वैगनआर का इंटीरियर, फ्यूल एफिशिएंसी और सिटी फ्रेंडली डायनामिक्स बेहतरीन हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो

ऑल्टो एकमात्र 796 सीसी इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलती है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है। इस कार पर खरीदार मार्च में 31,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। मगर इसके बेस एसटीडी वेरिएंट पर केवल 11,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के सभी मैनुअल वेरिएंट इस समय 31,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं। मगर इसके एएमटी वेरिएंट केवल 16,000 रुपये तक के बेनेफिट के साथ मिल रहे हैं।

मारुति ईको और स्विफ्ट

मारुति सुजुकी ईको के 5 सीटर, 7 सीटर और कार्गो वैन वेरिएंट 29,000 रुपये तक के बेनेफिट के साथ मिल रहे हैं। यह सात लोगों के सफर के लिए सबसे किफायती कार है। वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सभी मैनुअल वेरिएंट पर आपको इस महीने 27,000 रुपये तक के लाभ मिल सकते हैं। बात करें एएमटी वेरिएंट की उन पर अधिकतम 17,000 रुपये तक का बेनेफिट मिल जाएगा।

मारुति सिलेरियो

नई सेलेरियो अभी कुछ महीनों से ही बिक्री के लिए उपलबध है, लेकिन इस कार के एएमटी सहित सभी वेरिएंट पर 26,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। 5 स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनों के साथ 67 एचपी, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध, नयी सेलेरियो एक विशाल केबिन के साथ आती है। इस समय यह कार भारत में सबसे अधिक माइलेज वाली कारों में शामिल है।

मारुति स्विफ्ट डिजायर और विटारा ब्रेजा

स्विफ्ट की सेडान सिबलिंग, डिजायर मारुति के सबसे अधि बिकने वाले मॉडलों में से एक है। स्विफ्ट की तरह, डिजायर में एक आरामदायक और विशाल केबिन के साथ आती है। इसकी हैंडलिंग काफी बेहतर बतायी जाती है। डिजायर में स्विफ्ट के समान ही ऑफर हैं। आप इसके मैनुअल वेरिएंट पर अधिकतम 27,000 रुपये और एएमटी वेरिएंट पर 17,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। वहीं बात करें मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की, जो यह कार मार्च में 22,000 रुपये तक के बेनेफिट के साथ बिक्री के लिए रखी गयी है। ब्रेज़ा मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है और यह एकमात्र 105 एचपी, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। हालाँकि यह अंदर से काफी विशाल कार है। इसमें हैंडलिंग काफी बढ़िया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular