मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के गृह प्रवेश की तिथि सुनिश्चित होते ही उनके भक्तों में अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा भक्ति ने एक अलग ही अलख जगा रखा है । आगामी 22 जनवरी से पहले सम्पूर्ण हिंदुस्तान अपने अपने तरीके से श्रीराम चन्द्र जी को याद कर रहा है । लगभग ५०० सालों तक चले लम्बे संघर्षों के परिणामस्वरूप अब जाकर हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम को अपना आवास नसीब हुआ है ।
इसी पावन मौक़े का आगामी २२ जनवरी २०२४ को सम्पूर्ण मानव जगत साक्षी बनेगा और हमारे प्रभु श्रीराम लल्ला टेंट छोड़कर अपने मन्दिर में विराजमान हो जाएंगे । निर्माता रमेश भण्डारी की एफएमडी भक्ति चैनल पर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त अवधेश गोस्वामी अपने आराध्य की घर वापसी के पुण्य मौके को ध्यान में रखते हुए एक भक्तिमय भजन अवध में आये हैं श्रीराम लेकर आये हैं ।
इस भजन का ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में लाया गया भजन पिछले दिनों रिलीज कर दिया गया है । इस भजन में प्रभु श्रीराम की संघर्षों को बताया गया है और उनके भक्तों की व्यथा भी आपको इस भजन के माध्यम से सुनने को मिलेगा । अवधेश गोस्वामी की आवाज में इस भक्तिमय प्रस्तुति को संगीत से सजाया है अमित भुनावत ने । इसकी प्रोग्रामिंग और मिक्सिंग किया है समीर पाखले । इस भजन को दर्शकों का आशीर्वाद मिलना शुरू हो गया है , और यह धीरे धीरे लोगों के बीच पहचान बनाना शुरू कर दिया है ।
निर्माता रमेश भण्डारी बताते हैं कि हम हर प्रकार के गीत संगीत को अलग अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते आए हैं । हमें अलग अलग तरह की गीत संगीत को दर्शकों को उनकी पसन्द के हिंसाब से परोसने में आनंद आता है । हम जब से गीत संगीत का निर्माण कर रहे हैं तभी से हमने कई प्रकार के भक्ति गानों और विभिन्न प्रकार के भजनों का निर्माण भी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम की आस्था में बनाये हैं । गीत संगीत के माध्यम से हम कम शब्दों में अपनी बातों को सबके सामने रख पाते हैं और इस खास भजन के माध्यम से लोग अपने आराध्य को और नजदीक से महसूस कर सकेंगे ।