Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHindiडेवलपमेंट स्पेक्ट्रम इनिशिएटिव ट्रस्ट ने लगाया ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफिब्रिल्लतेरस यूनियन बैंक ऑफ़...

डेवलपमेंट स्पेक्ट्रम इनिशिएटिव ट्रस्ट ने लगाया ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफिब्रिल्लतेरस यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिस मे !

March 24, 2023- बढ़ते कार्डियक अरेस्ट इन्सिडेंस को देखते हुए, डेवलपमेंट स्पेक्ट्रम इनिशिएटिव ट्रस्ट ने वेण्टीबीट्स मेडिकल ल ल पि  और  ज़ोल मेडिकल कारपोरेशन, यू स अ , कि सहायता से ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफिब्रिल्लतेरस (AED) को लगाया यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल ऑफिस मे ताकि बैंक के कर्मचारिओं और ग्राहकों की सही समय से सहायता की जा सकें। ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफिब्रिल्लतेरस (AED) काफी मददगार साबित हो सकते हैं और काफी जानें बचाई जा सकती है इससे, विशेष रूप से जब तक एम्बुलेंस सेवायें स्थान तक पूँछती है।

ज़ोल मेडिकल कारपोरेशन दौरा मनाये गए AEDs को काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और नॉन – मेडीकल व्यक्ति भी इस मशीन को इस्तेमाल मे ला सकते है जरूरत पड़ने पर एवं ये मशीन रियल टाइम फीडबैक भी बताती है जिसकी कोई भी व्यक्ति जान सके की इनको कैसे उयोग मे लाया जाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular