Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsउपायुक्त ने जिला कोविड कंट्रोल रूम समेत सदर अस्पताल चतरा पहुंच स्वास्थ्य...

उपायुक्त ने जिला कोविड कंट्रोल रूम समेत सदर अस्पताल चतरा पहुंच स्वास्थ्य व्यवस्थओं एवं निर्माणाधीन कार्यो का लिया जायजा

चतरा : उपायुक्त अंजली यादव ने जिला कोविड कंट्रोल रूम एवं सदर अस्पताल चतरा पहुंच स्वास्थ्य व्यवस्थओं एवं निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में बने जिला कोविड कंट्रोल रूम के संचालन का जायजा लिया। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से रोजाना प्राप्त हो रहे कॉल्स की जानकारी लिया। वहीं कंट्रोल रूम में कार्य के दौरान एक्टिव मोड में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला कंट्रोल रूम प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को जिले में पाए जा रहे हैं कोविड-19 मामले एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संपर्क में रहने का निर्देश दिया। उनसे होम आइसोलेशन किट एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने का निर्देश दिया।

जिससे मरीजों को टेलीफोन के माध्यम से हर संभव सहायता मुहैया कराई जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने कंट्रोल रूम में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी, एम्बुलेंस असिस्टेन्स समेत अन्य को लेकर भी लोगो के प्राप्त हो रहे है कॉल पर आवश्यक रूप से प्रतिक्रिया देने एवं अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही शिफ्ट के आधार पर कंट्रोल रूम का संचालन 24×7 करने हेतु निर्देशित किया।

जिसके पश्चात उपायुक्त ने सदर अस्पताल चतरा पहुंच वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेयर हाउस में उपलब्ध दवा, मेडिकल किट, ऑक्सिजन सिलेंडर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी लिया। साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्टॉक अनुसार स्वास्थ्य सामग्रियों को जल्द वितरित करने का निर्देश दिया गया। जिससे मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार का अभाव न रहे।उपायुक्त ने सदर अस्पताल के कोविड वैक्सिनेसन सेंटर का भी जायजा लिया।

आज हुए वैक्सिनेसन की जानकारी लिया। प्रतिनियुक्त कर्मी को उपायुक्त ने भीड़ न लगाते हुए सामाजिक दूरी का पूर्णतया अनुपालन के साथ हीं कतार बद्ध तरीके से एक एक कर लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। वहीं अस्पताल परिषर में बन रहे विशेष टीवी अस्पताल वार्ड के निर्माण कार्य का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने संबंधित को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने एवं ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे विशेष टीवी अस्पताल वार्ड का संचालन मरीजों के लिए जल्द प्रारंभ कराया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, आईडीएसपी, डॉ आसुतोष कुमार, डीएमएफटी पीएमयू, डॉ संध्या आर्या, अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कर्मी एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular