Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBusinessस्टैटफील्ड इक्विपमेंट्स के डीलर ने किया डायरेक्टर सेल्स का स्वागत

स्टैटफील्ड इक्विपमेंट्स के डीलर ने किया डायरेक्टर सेल्स का स्वागत

नई दिल्ली: बालाजी संगम इंटरप्राइजेज जोकि स्टैटफील्ड के दिल्ली एनसीआर और नेपाल के अधिकृत डीलर है, उन्होंने श्री अविनाश कुलकर्णी डायरेक्टर सेल्स का दिल्ली स्थित उनके ऑफिस आगमन पर जोरदार स्वागत किया.

स्टेट फील्ड इक्विपमेंट्स जोकि पाउडर कोटिंग और लिक्विड पेंटिंग की विश्व विख्यात कंपनी है और जिसका उद्देश्य कस्टमर सेटिस्फेक्शन है.

इस मौके पर सेल्स नॉर्थ हेड प्रवीण श्रीवास्तव ने अपनी कंपनी के द्वारा लांच की गई नयी डिजिटल पाउडर कोटिंग गन की खूबियों के बारे में अवगत कराया.

जीएम सेल्स डीपी गवांडे ने डीलर रामकिशन भगत से प्रोडक्ट के बारे में विचार विमर्श किया. इस मौके पर अविनाश कुलकर्णी,डीपी गवांडे, प्रवीण श्रीवास्तव और रामकिशन भगत आदि मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular