Dainik Bharat: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीह पंचायत के खीरीबार में जमीन विवाद में महिला अधिवक्ता सुस्मिता तिवारी और उसके पति संजीत तिवारी के साथ मारपीट की गयी. मारपीट का आरोप खीरीबार के दीप नारायण दुबे, राजा दुबे, प्रीति कुमारी, रोहित दुबे, उषा देवी, मीरा देवी, नीलू देवी आदि पर लगाया गया. इस सिलसिले में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है. मारपीट के दौरान महिला अधिवक्ता और उनके पति का मोबाइल फोन भी छीन लेने का आरोप लगाया गया है, साथ ही उनकी मोटरसाइकिल भी जबरन छीन कर रख लेने की बात कही गयी है.
हमले के दौरान वह किसी तरह अनूप दुबे की मोटरसाइकिल लेकर दूसरे रास्ते से पत्नी को लेकर आने लगे तो पुनः चेड़ाबारा में मारपीट करने की कोशिश की गई. किसी तरह वहां से बचते हुए सदर अस्पताल पहुंचे और पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराया.
इस मामले में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने जिले के एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी और चैनपुर थाना के एसआई मृत्युंजय तिवारी को निलंबित करने की मांग की है. चैनपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा. महिला अधिवक्ता सुस्मिता तिवारी मेदिनीनगर के रेडमा के परशुराम नगर के रहने वाले है. संजीत तिवारी ने कहा कि चैनपुर थाना के एसआई मृत्युंजय तिवारी के बुलाने पर खीरीबार गए थे. इसके बाद इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया.