Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsअपने काम की वजह से जानी जाती है दया बहन कुमकुम

अपने काम की वजह से जानी जाती है दया बहन कुमकुम

बरकट्ठा: हमेशा लोगों के सुख दुःख में शामिल रहनेवाली जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी को जब दिव्यांग स्कूल वैन के एक्सीडेंट की खबर मिली वह अपने आदत के अनुसार तुरन्त घायलों के इलाज के लिए लग गयी इसी कड़ी में बुरी तरह घायल ईलाजरत छात्र शिवम के पिता गैपाहडी निवासी टेकलाल महतो ने अपना दुखड़ा कुमकुम को बताया तो कुमकुम देवी ने लोगों से सोशल मीडिया के द्वारा मार्मिक अपील कर आर्थिक सहायता करवाई। उसके बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर बच्चे के ईलाज और आर्थिक सहायता हेतु आग्रह की।

जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी

स्वास्थ्य मंत्री ने उदारता दिखाते हुए तुरंत अस्पताल प्रबंधन से बात कर ईलाजरत छात्र शिवम का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करने का निर्देश दिए जिससे घायल बालक का इलाज हो पाया। कुमकुम के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना पूरे प्रखण्ड के लोग कर रहे हैं।ज्ञात हो वे हमेशा इस तरह की सहायता के लिए मौजूद रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular