Monday, March 31, 2025
Google search engine
HomeNewsदनुआ घाटी में चलती कन्टेनर में लगी आग, बाल बाल बचे चालक...

दनुआ घाटी में चलती कन्टेनर में लगी आग, बाल बाल बचे चालक उप चालक

चौपारण – प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में चलती कंटेनर में शनिवार को शॉट सर्किट से आग लग गई. चालक सुरेंद्र सिंह ने तत्काल जीटी रोड के किनारे कंटेनर खड़ी कर नीचे कूद गया.

कंटेनर गुड़गांव, हरियाणा से कोलकाता,बंगाल बिजली का कलपुर्जे तथा इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर जा रहा था. सूचना के बाद तत्काल थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो पुलिस जवानों के साथ दनुआ घाटी पहुंचे.उसके बाद दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका.

थाना प्रभारी ने बताया कि चालक सुरेंद्र सिंह कानपुर देहात, यूपी का रहने वाला है. चालक ने कंटेनर के बंद बॉडी को नही खोल रहा है. जब कि बॉडी के अंदर से धुआं निकल रहा है. चालक ने पुलिस को बताया कि कंटेनर मालिक ने कहा कि कंटेनर के सामान का बीमा है तथा लॉक किया गया है.यदि लॉक खुल गया तो बीमा नही मिलेगा. पुलिस चालक के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में संहा दर्ज किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular