Sunday, November 10, 2024
Google search engine
HomeLatestदलित युवक को फोन पर गोली मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

दलित युवक को फोन पर गोली मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

चौपारण: बरवाडीह निवासी अजीत रजक ने बसरिया निवासी कृष्णा कसेरा पर फोन पर गाली गलौज करने, गोली से मारने व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए चौपारण थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया। इस पूरे मामले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे स्पष्ट रूप से पीड़ित अनुज को फोन पर गोली मारने की धमकी दिया जा रहा।

चौपारण थाना में दिए आवेदन में अजीत ने बताया कि बसरिया में मेरा सीमेंट का खुदरा दुकान है। 18 फरवरी को सुबह अपने किसी ग्राहक को चौपारण स्थित सीमेंट डीलर मॉ भवानी ट्रेडर्स से सीमेंट मंगवा कर दे रहा था। इस बीच अचानक कृष्णा कशेरा पिता स्व० गोवर्धन कशेरा बसरिया का ही रहने वाला आकर एकाएक जाति सुचक शब्द सम्बोधित करते हुए गाली-गलौज कर मार-पीट करने लगा तथा काउन्टर में लात मारते हुए काउन्टर से 50,000/-रु0 पचास हजार रुपया निकाल लिया और यह धमकी भी दिये कि “साला तुमको इतना गोली मारेगें की कोई गिन नहीं सकेगा”। जिसका रिकॉर्डिंग मोबाईल में है। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान कृष्णा कसेरा ने कई बार जातिसूचक शब्द कहकर गाली गलौज किया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियो पर कार्यवाई करने का माँग किया।

व्यावसायिक मामला है, गुस्से में कहासुनी हुआ है : कृष्णा कसेरा

इस संदर्भ में पूछे जाने पर कृष्णा कसेरा ने कहा कि उक्त मामला व्यावसायिक लेनदेन का है। गुस्सा में कहासुनी हुआ है और हमलोग आपस मे मिल बैठकर मामले का निपटारा कर ले रहे है।

आवेदन मिला है, जांचोपरांत होगा कार्यवाई : थाना प्रभारी

इस संदर्भ में पूछे जाने पर चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन चौपारण थाना में दिया गया है। मामले का जांचोपरांत कानूनी कार्यवाई होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular