Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeNewsसीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच बांटा जरूरी...

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच बांटा जरूरी सामान

अफीम की खेती और नक्सली दोनो हैं समाज के दुश्मन,इससे रहें दूर: सतीश पांडेय

कान्हाचट्टी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 190वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर सतीश पाण्डेय, सहायक कमांडेन्ट के नेतृत्व में डी/190 बटालियन के द्वारा जोलडीहा पंचायत के गुवे गांव में मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसके तहत् अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित गाँव गुवे एवं बेंगवातरी गाँव के जरूरत मंद लाभुकों के बीच कम्बल, बर्तन, साड़ी, सोलर लाइट, रेडियो सेट एवं बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, वाटर बॉटल, स्कूल बैग का वितरण किया गया.

लोगों को संबोधित करते हुए सतीश पान्डेय सहायक कमांडेंट ने कहा की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आम लोगों के सहयोग के लिए तत्पर है. आम जनों को नशे से दूर रहना चाहिए साथ ही इलाके में अफीम कि खेती से दूर रहने की हिदायत दी. उन्होंने यह भी कहा की नक्सली समस्या अपने अंत के करीब है, ज्यादा से ज्यादा लोग मुख्य धारा से जुड़ कर क्षेत्र के विकाश में योगदान दें. श्री पांडेय ने कहा कि नक्सली और अफीम दोनो समाज के दुश्मन है तथा दोनो से समाज को ही नुकशान है. इस मौके पर उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार, किशोर टोप्पो, ए एस आई हर प्रसाद कुशवाहा, राम कुमार पान्डेय वीरेंद्र कुमार, सतीश, दिलीप एवं अन्य उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular