Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsफर्जी मुकदमा को लेकर भाकपा माले के आंदोलन की रणनीति तय

फर्जी मुकदमा को लेकर भाकपा माले के आंदोलन की रणनीति तय

विष्णुगढ़: भाकपा माले विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक शनिवार को बरांय पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में हुई। इसमें पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव जानकी शर्मा ने की। बैठक की शुरूआत किसान आन्दोलन में शहीद किसानों की याद में दो मिनट का मौन के साथ भावभीनी श्रद्धांजली देकर की गई।

बैठक में प्रखंड मुख्यालय में कथित व्याप्त भ्रष्टाचार, लगातार बिजली कटौती, कोनार नहर में पानी छोड़ने आदि मुद्दों पर बात हुई। इसके अलावा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निर्दोष ग्रामीणों पर विष्णुगढ़ बीडीओ द्वारा फर्जी मुकदमा दायर करने का कार्यकर्ताओं ने पूरजोर विरोध किया।

बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी अपनी गलती को छिपाने के उद्देश्य से निर्दोष ग्रामीणों को बलि का बकरा बनाकर फर्जी मुकदमा दायर किया है। इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके विरोध में शीघ्र प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।

बैठक में पूर्व विधायक कॉमरेड महेन्द्र सिंह का 16 जनवरी को शहादत दिवस मनाने पर समेत अखिल भारतीय किसान महासभा एवं झारखण्ड मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई। मौके पर भोला सिंह, फारूक अंसारी, बासुदेव प्रसाद, ताज अंसारी, समरुद्दीन अंसारी, दुलारचन्द प्रसाद, महेश यादव, अब्दुल कलाम, चिन्तामन महतो, किटी सिंह, मिहीलाल बेसरा, बबलू बेसरा, मोहन प्रसाद, महादेव मंडल, लखन मंडल, मो बेलाल, रामेश्वर दास, सुनील पासवान, टहल महतो, जीवाधन महतो, भेखलाल महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular