Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsपेगासस जासूसी कांड के खिलाफ भाकपा-माले ने पीएम मोदी का पुतला फूंका

पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ भाकपा-माले ने पीएम मोदी का पुतला फूंका

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड स्थित भगत सिंह चौक पर रविवार को भाकपा माले, इनौस और अखिल भारतीय किसान महासभा ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड के जरिये देश की नागरिकों के निजता के अधिकार पर हमला किया जा रहा है।

जिस तरह से आरआरबी और एनटीपीसी में बहाली को लेकर अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाया गया और गिरफ्तार कर जेल में बंद किये गए ये कहीं से उचित नही है। इस तरफ के घिनौने कार्य कर के सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। साथ ही रेलवे समेत अन्य सरकारी सम्पत्तियों को साजिश के तहत निजी कंपनियों को भेजने की बात कही जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी और नेतृत्व में पेगासस जासूसी कांड की जांच की जाए ताकि मोदी सरकार के द्वारा नागरिकों के निजता के अधिकार पर हमला करने का पर्दाफाश हो सके और उसपर उचित कार्यवाई किया जा सके। मौके पर इनौस जिला सचिव अशोक मिस्ट्री, सकलदेव यादव, आनंदी यादव, रामस्वरूप प्रसाद यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular