Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsवरदान मेडिकेयर के सौजन्य से, कान्हाचट्टी प्रखंड के लोगों की हुई नि:शुल्क...

वरदान मेडिकेयर के सौजन्य से, कान्हाचट्टी प्रखंड के लोगों की हुई नि:शुल्क जांच

कान्हाचट्टी: कान्हाचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र में पहली बार किसी निजी चिकित्सक के द्वारा आम नागरिकों की जांच की सुविधा दी जा रही है। जिस में लोगो को तरह-तरह के बीमारियों से सम्बंधित जांच किया गया। रविवार को प्रखण्ड के मदगड़ा गांव ने जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे एक सौ बीस लोगों को मुफ्त जांच किया गया तथा बीमारी के अनुसार दवा भी दिया गया।

दरअसल पीतीज स्थित वरदान मेडिकेयर के सौजन्य से प्रखण्ड के मदगड़ा के मैदान में निःशुल्क जांच शिविर सह चिकित्सक परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को सुबह दस बजे से किया गया। शिविर में राज्य के अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में जांच किया गया।

वरदान मेडिकेयर के संचालक रंजीत कुशवाहा ने बताया कि जांच में खून हाइपरटेंशन, ब्लड शुगर, बुखार, खांसी एवं सीने में दर्द, खखार,थूक,बलगम आदि की जांच निःशुल्क किया गया। जांच में डॉ. पंकज मेहता, डा. रविजित प्रकाश, सुबोध दाँगी, प्रकाश सिंह एवं ग्रामीण तथा नर्स उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular