Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBusinessदेश का पहला ऑटो ईटीएफ लॉन्च, कमाई का बेहतर मौका, 1000 रुपये...

देश का पहला ऑटो ईटीएफ लॉन्च, कमाई का बेहतर मौका, 1000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

Auto ETF : अब निवेशकों को कमाई का एक और मौका मिला है. निवेशक सोने और चांदी के अलावा ईटीएफ के जरिए ऑटो शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं।

ऑटो ईटीएफ: यदि आप ऑटो कंपनियों में रुचि रखते हैं। यदि आप इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं तो आपके लिए निवेश का अवसर है।

देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने देश का पहला ऑटो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ऑटो ईटीएफ) लॉन्च किया है। इसमें आप कल से यानी 5 जनवरी 2022 से कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. यह ऑफर 10 जनवरी 2022 को बंद हो जाएगा।

जानिए कब तक खुला रहेगा ईटीएफ

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड से मिली जानकारी के मुताबिक इस देश का पहला ऑटो ईटीएफ 5 जनवरी से खुलेगा और 10 जनवरी को बंद होगा. यह ओपन एंडेड ईटीएफ है जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इसमें वित्तीय बाजार के ऑटोमोबाइल सेगमेंट के प्रदर्शन का चयन किया जाएगा। इस नए फंड का मकसद ऑटो और इससे जुड़ी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करना है.

अर्थव्यवस्था में जोरदार रिकवरी

मैक्रो गतिविधियों और अर्थव्यवस्था के खुलने से मजबूत रिकवरी हो रही है। इसलिए इस क्षेत्र में मांग है। इसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ईटीएफ नाम दिया गया है। इसका मकसद ऑटो कंपनियों के शेयरों में निवेश कर रिटर्न देना है। इस संबंध में कंपनी के प्रोडक्ट हेड चिंतन हरिया ने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ईटीएफ के जरिए निवेशक भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के उभरते हुए सेगमेंट में निवेश कर सकेंगे। सरकार के समर्थन से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी गति पकड़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular