Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestविधायक उमाशंकर अकेला को बदनाम करने की रची जा रही है साजिश...

विधायक उमाशंकर अकेला को बदनाम करने की रची जा रही है साजिश : डॉक्टर निजामुद्दीन अंसारी

बरही: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह बरही विधानसभा के मीडिया प्रभारी निजामुद्दीन अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह के झूठे प्रोपेगेंडा सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है।

डॉक्टर अंसारी ने कहा कि पूर्व में भी कई चीजों के बारे में सोशल मीडिया में विधायक के विरुद्ध में जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य किया गया था जो बेबुनियाद साबित हुआ। वर्तमान समय में भी एक बेबुनियाद जो तथ्यों से परे है उस बात को जिसकी कोई सच्चाई नहीं है, सोशल मीडिया पर झूठी बात चला कर बरही विधायक को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर बदनाम करने की साजिश की गई है।

डॉक्टर अंसारी ने कहा कि रुपेश हत्याकांड मैं हजारीबाग जेल में बंद आरोपियों से उमाशंकर अकेला बरही विधानसभा के विधायक कि मिलने की बात पिछले दिनों कुछ सिरफिरे लोगों ने सोशल मीडिया पर चलाने का काम किया जिसकी कोई सच्चाई नहीं है। जिस दिन यह सोशल मीडिया पर बातें चल रही थी उस दिन विधायक झारखंड विधानसभा के चल रहे सत्र में रांची में भाग ले रहे थे और इस बात को विधायक ने विधानसभा में भी स्पष्ट करने का कार्य किया कि वह सेंट्रल जेल में किसी भी आरोपी से कभी भी मिलने नहीं गए। आखिर बरही विधानसभा में कुछ राजनीतिक दल के लोग चुनाव से पूर्व इतने हड़बड़ाहट में क्यों हैं?

उन्हें इंतजार करना चाहिए चुनाव आने का और अगर जनता उन्हें पसंद करती है तो कोई उसे रोक नहीं सकता। लेकिन इस तरह की गलत बातों का प्रचार करके जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि स्वच्छ राजनीति में एक गलत परंपरा की शुरुआत है, जनता सही बात जानने के इच्छुक रहती है उसे गलत बातों से दिग्भ्रमित नहीं करना चाहिए। दरअसल बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला 2009 से 2014 में अपने विधायक काल में जिस प्रकार बरही विधानसभा का विकास किया था और उसके बाद उन्होंने जहां विकास की गति को छोड़ा था।

आज भी वही पड़ा हुआ है 2019 में चुनाव जीतने के बाद उमाशंकर अकेला ने जिस गति से जनता की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू किया विपक्ष तिलमिला उठा विपक्ष के पास विकास से संबंधित बात करने का कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जनता को गलत मुद्दों पर भटकाने का कार्य किया जा रहा है। 56 गांव जो डीवीसी द्वारा स्थापित 1952 में किया गया था आज तक उनको देवी सी द्वारा दी गई जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए पूर्व के विधानसभा के किसी विधायक ने जनता के इस ज्वलंत समस्याओं पर कभी गंभीरता से पहल करने का कार्य नहीं किया गया।

दो विधानसभा काल में उमाशंकर अकेला ने ना सिर्फ विस्थापित परिवारों को डीवीसी द्वारा दिए गए जमीनों का मालिकाना हक दिलाने के लिए विधानसभा में सवाल उठाया बल के इस संबंध में उच्च कमेटी बनाकर समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विपक्ष को पता है इन समस्याओं के हल होने पर झारखंड विधानसभा में जनता उन्हें नहीं भेजेगी।

इसलिए वर्तमान विधायक को झूठे मामले को प्रचारित कर इन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है और जनता इन साजिशों को समझ भी रही है। आने वाले समय में पुनः एक बार जनता इसका जवाब विपक्ष को दे देगी विपक्ष को अगर राजनीति करना है तो विकास के मुद्दे पर करें लेकिन विपक्ष बरही विधानसभा की जनता को जिस प्रकार झूठे मामले को प्रचारित कर दिग्भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है।

समय आने पर जनता इन तमाम बातों का जवाब वोट से दे देगी। डाक्टर अंसारी ने हजारीबाग जिला प्रशासन से मांग किया है की बरही विधानसभाओं के विधायक उमाशंकर अकेला के बारे में रुपेश पांडे हत्याकांड के आरोपियों से हजारीबाग जेल में मिलने की बात का झुट्ठा प्रचार सोशल मीडिया में किया गया है।

उसकी जांच कर वैसे गलत बातों का प्रचार करने वाले सोशल मीडिया के वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए ताकि सोशल मीडिया के द्वारा किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को गलत तरीके से बदनाम करने की परंपरा को भविष्य में लगाम लगाया जा सके। ऐसे लोगों को जेल के शिकंजे में बंद होना चाहिए जो समाज को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular