कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय हजारीबाग मे़ं झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का आगमन हुआ। जिसमें विष्णुगढ़ से शामिल होकर कांग्रेसियों ने प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी के नेतृत्व में प्रखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के समस्याओं को रखा। जिसमें कोनार डैम परियोजना से पाइप लाइन द्वारा हजारीबाग पानी सप्लाई किया जा रहा है, उस पाइपलाइन से जमनीजारा, बनासो, नवादा, कुसुंभा, बकसपुरा, विष्णुगढ़ एवं चेड़रा के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था करने की मांग की गई।
वहीं चेड़रा, विष्णुगढ़ तथा नवादा के गलियों में बह रहे गंदे पानी का भी निराकरण का मांग लिखित दिया गया। इसके अलावा प्रखंड एवं अंचल में किसी भी कार्य को अविलंब कराए जाने की मांग को रखा गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने मांगों का अविलंब निष्पादन करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष रामजन्म राय, जिला सचिव जगदीश वर्मन, युवा वाहिनी अध्यक्ष रामलाल सोरेन, प्रखंड सचिव शिव प्रसाद लाहकार शामिल थे।