हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद , बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल से जनसंख्या के अनुपात में शीघ्र आरक्षण उपलब्ध कराने की आग्रह किया।
झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस जी @jhar_governor से ओबीसी समुदाय के कई प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में शीघ्र आरक्षण उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया। साथ में माननीय विधायक श्री @dhullu_mahto जी भी मौजूद थे। pic.twitter.com/k7frw6Rt2i
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) March 29, 2022
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य गठन होने के लगभग 21 साल बाद भी ओबीसी समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण ओबीसी समुदाय पिछड़ते जा रहे हैं। इसीलिए यथाशीघ्र ओबीसी आरक्षण की सीमा को बढ़ाना अति आवश्यक है।
ओबीसी समुदाय के साथ नाइंसाफी हुई: अम्बा
उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदाय के साथ नाइंसाफी हुई है। जिसके कारण ओबीसी समुदाय को अपने हक एवं अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। आगे कहा कि ओबीसी समुदाय को प्रभावी आरक्षण प्रतिशत प्रदान करने को लेकर सरकार के समक्ष समिति का गठन विचाराधीन है जिस पर शीघ्र निर्णय लेना होगा।
आगामी दिनों में सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापनों का प्रकाशन होना है। जिससे राज्य की 55% जनसंख्या को मात्र 14% आरक्षण देने से ओबीसी समुदाय फिर से पिछड़े ही रह जाएंगे। पहले ही ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण नहीं मिलने की स्थिति में आगामी पंचायत चुनाव में 55% पिछड़ी जाति के लोग उचित प्रतिनिधित्व से पिछड़ रहे हैं।