Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNews'OBC' आरक्षण की मांग को लेकर Congress MLA अंबा प्रसाद ने राज्यपाल...

‘OBC’ आरक्षण की मांग को लेकर Congress MLA अंबा प्रसाद ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद , बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल से जनसंख्या के अनुपात में शीघ्र आरक्षण उपलब्ध कराने की आग्रह किया।

 

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य गठन होने के लगभग 21 साल बाद भी ओबीसी समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण ओबीसी समुदाय पिछड़ते जा रहे हैं। इसीलिए यथाशीघ्र ओबीसी आरक्षण की सीमा को बढ़ाना अति आवश्यक है।

ओबीसी समुदाय के साथ नाइंसाफी हुई: अम्बा 

उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदाय के साथ नाइंसाफी हुई है। जिसके कारण ओबीसी समुदाय को अपने हक एवं अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। आगे कहा कि ओबीसी समुदाय को प्रभावी आरक्षण प्रतिशत प्रदान करने को लेकर सरकार के समक्ष समिति का गठन विचाराधीन है जिस पर शीघ्र निर्णय लेना होगा।

आगामी दिनों में सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापनों का प्रकाशन होना है। जिससे राज्य की 55% जनसंख्या को मात्र 14% आरक्षण देने से ओबीसी समुदाय फिर से पिछड़े ही रह जाएंगे। पहले ही ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण नहीं मिलने की स्थिति में आगामी पंचायत चुनाव में 55% पिछड़ी जाति के लोग उचित प्रतिनिधित्व से पिछड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular