Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही में शांति बरकरार रहने को लेकर कांग्रेस परिवार ने किया पूजा...

बरही में शांति बरकरार रहने को लेकर कांग्रेस परिवार ने किया पूजा अर्चना

बरही प्रखंड मैदान में स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में कांग्रेस परिवार के द्वारा बरही के जनता के लिए अमन-चैन सुख शांति के लिए सोमवार को भगवान शिव का अराधना कर पूजा अर्चना कर शिव आरती और हवन कर यहां की जनता के लिए प्रार्थना किए। साथ ही उन्होंने भगवान शिव से बरही में शांति बना रहे इसको लेकर भगवान शिव से प्रार्थना की है।

बरही विधानसभा विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव ने बरहीवासियो से अपील किया की जिस प्रकार बरही में वर्षो से शांति सौहार्द बना हुआ था उसे बरकारा रहने दे। एकता में ही बल है।

मौके पर इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, रघुनंदन गोप, गाजो यादव, सिकन्दर राणा, अंबिका सिंह, गणेश यादव, दशरथ यादव, देवनंदन गोप, छठु गोप, हरी गुप्ता, मनोज कुमार, वीरेंद्र यादव, मनोहर यादव, राजू राणा, परमानंद गोप, नुनू केशरी, अशोक सिंह, यमुना यादव, झमन साव, रंजीत निषाद, टिंकू केशरी, हरि गुप्ता, नीतीश कुमार, प्रयाग प्रसाद, वीरेंद्र यादव, बिना उराव, रामचंद्र यादव, रघुवीर यादव, अरुण कुमार, दिलीप केशरी, तुलशी यादव, सचिन कुमार, बलराम कुमार, द्वारिका रविदास, सतीश कुमार, मुकेश गुप्ता एवं मुनिलाल ठाकुर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular