Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestबड़ा बाजार यूथ विंग ने इंटरनेशनल रामनवमी शोभा यात्रा के सफल आयोजन...

बड़ा बाजार यूथ विंग ने इंटरनेशनल रामनवमी शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए दी बधाई

बड़ा बाजार यूथ विंग ने इंटरनेशनल रामनवमी शांतिपूर्ण समापन को लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पदाधिकारियों एवं रामनवमी महासमिति को बधाई दिया।

Hazaribagh News: जहां एक और पूरे भारतवर्ष में रामनवमी का महापर्व रामनवमी तिथि को ही समापन हो जाता है तो वहीं झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी का आगाज दशमी तिथि से प्रारंभ होता है जो एकादशी तिथि की देर रात तक सड़कों पर राम भक्तों का जन सैलाब के साथ अनेकों झांकियों के बीच संपन्न होता है।

पिछले 24 घंटों से जन सैलाब था, राम भक्तों का संपन्न हुआ इंटरनेशनल रामनवमी।

हजारीबाग का रामनवमी इंटरनेशनल कहलाता है हजारीबाग का रामनवमी का इतिहास 100 वर्षों पुराना है। 24 घंटों से भव्य झांकी, राम भक्तों का जनसैलाब के बीच शांतिपूर्वक रामनवमी समापन को लेकर हजारीबाग के बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पदाधिकारियों एवं रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के राम भक्तों का हृदय से आभार प्रकट किया।

रामनवमी संपन्न कराने में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पदाधिकारियों एवं राम भक्तों को हृदय से आभार: चंद्रप्रकाश जैन

बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी यूं ही इंटरनेशनल नहीं कहलाती है क्योंकि जहां एक और पूरे भारतवर्ष में रामनवमी समापन हो जाता है तो हमारे हजारीबाग में दशमी तिथि से प्रारंभ एकादशी तिथि के देर रात तक चलता है जिसको ऐतिहासिक रूप से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पदाधिकारियों, रामनवमी महासमिति सहित विभिन्न संगठनों के राम भक्तों का बड़ा बाजार यूथ विंग की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं साथ ही साथ सभी को शुभकामनाएं देता हूं की आप सभी के नेतृत्व एवं अथक प्रयास में हजारीबाग की रामनवमी ऐतिहासिक पूर्वक संपन्न हुई।

यह रामनवमी हर बच्चे-बच्चे को याद रहेगा इतनी ऐतिहासिक पूर्वक संपन्न हुई है: विशाल खंडेलवाल

बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि वर्ष 2022 की रामनवमी हर बच्चे बच्चे को याद रहेगा इतनी ऐतिहासिक पूर्वक संपन्न हुई है। साथ ही कहा कि शस्त्र का प्रदर्शन करने के क्रम में चोटिल हुए सभी राम भक्तों के जल्द स्वस्थ होने की प्रभु श्री राम से कामना करता हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular