सिंगरौली: बैढन कम्पोजिट बिल्डिंग के आडीटोरियम निगाही में कोयला श्रमिक सभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष बी.एन.सिंह द्वारा की गयी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथूलाल पाण्डेय हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन अध्यक्ष, सीआईएल अपेक्स जेसीसी सदस्य, जेबीसीसीआई के सदस्य रहे और वही सदन द्वारा बी.एन. सिंह अध्यक्ष एवं अशोक कुमार पाण्डेय के प्रति आस्था एवं विश्वास का प्रस्ताव एम.पी. अग्रिहोत्री के संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का निन्दा प्रस्ताव आया जो सदन में सर्वसम्मति से पास हुआ ।
उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में एस के सक्सेना उपाध्यक्ष, के.सी.शर्मा संरक्षक, महामंत्री अशोक कुमार पाण्डेय, बी.एन.सिंह अध्यक्ष ने अपने – अपने व्यक्त किये और साथ ही युवा एचएमएस नेता रामशू पाण्डेय ने 4 लेबर कोड बिल के बारे में विचार रखा गया और वही श्री नाथुलाल पाण्डेय ने भी वेज बोर्ड 11 के बारे में, श्रम कानून के बारे में निजीकरण के क्षेत्र में सम्मेलन में विचार रखे ।
*मंच का संचालन केन्द्रीय सचिव कमलेश्वर पटेल द्वारा किया गया और कार्यक्रम में सभी परियोजना के अध्यक्ष/सचिव, केन्द्रीय पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।