Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHindiसीओ ने अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर किया जप्त, चालक गिरफ्तार,जेल

सीओ ने अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर किया जप्त, चालक गिरफ्तार,जेल

  • बीडीओ, थाना प्रभारी ने जीटी रोड सियरकोनी में लगाया चेकिंन

चौपारण- प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू के बढ़ते तस्करी की लगातार शिकायत के बाद बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर पुलिस जवानों के साथ शुक्रवार के देर शाम जीटी सियरकोनी घाटी में बालू तस्करी के विरुद्ध चेकिंन अभियान चलाया।

बिहार के बाराचट्टी थाना के महाने नदी भलुआ और आसपास के जंगली नदी, नालों से अवैध तरीके से बालू से समेकित चेकपोस्ट और जंगली रास्ते से बड़े चौपारण पहुंच रही थी। सियरकोनी घाटी में शुक्रवार के देर शाम प्रशासन ने पांच बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने में सफल रही। बालू के ट्रैक्टर पकड़ने जाने के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया। तस्कर आकाओं का दरवार पहुंचने लगे।

सीओ ने अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर किया जप्त, चालक गिरफ्तार,जेल

अभियान में प्रशासन ने पकड़े गए बालू लदे ट्रैक्टर और चालको के विरुद्ध थाना कांड संख्या 89/23 दर्ज कर ट्रैक्टरों के पांच चालको में लम्बु मांझी पिता हांसु मांझी, वजीर मंडल पिता सरयु मंडल, अर्जुन मांझी पिता लालो मांझी, मंगर मांझी पिता स्व श्यामा मांझी तथा महेश मांझी पिता भुनेश्वर मांझी सभी ग्राम भलुआचट्टी थान बाराचट्टी जिला गया, बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। बालू लदे पकड़े गए पांचों ट्रैक्टर में नंबर नही था। सभी ट्रैक्टर पर सौ सीएफटी बालू लदा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular