Saturday, November 16, 2024
Google search engine
HomeNewsसेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल में सीसीए के तहत क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का...

सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल में सीसीए के तहत क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बरही प्रखंड अंतर्गत रसोइया धमना में शिशु ज्ञान समिति द्वारा संचालित सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल रसोईया धमना में शनिवार को सीसीए के तहत क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें कक्षा दूसरा से लेकर दसवां तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप जूनियर ग्रुप में कक्षा दो से लेकर कक्षा छठा तक के बच्चों ने भाग लिया और सीनियर ग्रुप में कक्षा सेवंथ से लेकर दसवां तक के बच्चों ने भाग लिया।

सीनियर ग्रुप से नेहा ग्रुप कक्षा दसवां अंशु कुमारी कक्षा नोवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रंजन ग्रुप और श्रुति ग्रुप कक्षा दसवां और कृष्णा कुमार कक्षा आठवां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मनीषा ग्रुप कक्षा आठवां दीपक ग्रुप कक्षा दसवां और आर्यन ग्रुप कक्षा सातवां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं जूनियर ग्रुप से ज़ैनब खातून कक्षा छठा और जूही ग्रुप कक्षा छठा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का ग्रुप कक्षा पांचवा और अंकित ग्रुप कक्षा चौथा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही सोनम प्रवीण कक्षा पांचवा और सकीना प्रवीण कक्षा तीसरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यालय प्राचार्य नितेश कुमार जी ने बच्चों की प्रतिभा को काफी सराहा साथ ही विद्यालय निदेशक टुकलाल साहू ने बच्चों की उत्साह को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने बताया कि क्ले मॉडलिंग बच्चों के खेल के साथ-साथ कुछ डिफरेंट करते हैं, और साथ ही इस प्रकार के प्रतियोगिता से बच्चे ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद सीसीए विभाग की शिक्षिका विभाग शर्मा नरेश कुमार, अजय कुमार, दाऊद अंसारी, अरुण कुमार, अमर कुमार, शिक्षिकाएं प्रियंका कुमारी, कल्पना कुमारी, डिंपल कुमारी, शीला कुमारी, सरिता कुमारी, कोमल कुमारी एवं कविता कुमारी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular