बड़कागांव : प्रखंड के सतबहिया गांव में स्थित बिरहोर कॉलोनी में बड़कागांव सिविल सोसाइटी के द्वारा बिरहोर परिवार के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं संचालन पूर्व पंसस राजीव रंजन ने किया।
सर्वप्रथम सोसायटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता अपने पुत्र सिद्धू सागर के हाथों से सभी बिरहोर बच्चों के बीच कॉपी कलम एवं पौष्टिक आहार का वितरण किया तथा सोसाइटी के सभी सदस्य बिरहोर परिवार के साथ तिलक होली खेला।
बिरहोर परिवार सोसायटी के सदस्यों के साथ होली खेल कर होली की खुशी का आनंद उठाया। मौके पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि हम लोग पिछले 10 सालों से बिरहोर परिवार के बीच आकर इनके रहन सहन एवं शिक्षा पर विशेष अभियान चलाते आ रहे हैं जिसका बदलाव अब इन बिरहोर परिवारों के बीच देखने को मिलता है अब सभी बिरहोर बच्चे स्कूल जाने लगे हैं तथा बिरहोर लोग शराब का सेवन लगभग छोड़ दिए हैं।
मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने कहा आज सभी लोग अपने सुख सुविधा के लिए अपनी स्वार्थ में डूब गए हैं वही समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इन सुविधाओं से वंचित है हम लोगों का प्रयास है कि यह बिरहोर जाति दुनिया की हर दृश्य से अवगत हो उनका संपूर्ण विकास हो।
हाई स्कूल के शिक्षक सुकेश कुमार ने बिरहोर बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल जाने एवं साफ-सुथरा रहने के लिए कहा। मौके पर धनेश्वर प्रजापति, विकास बिरहोर, रोहित बिरहोर, राकेश बिरहोर, सरिता कुमारी, मंजू कुमारी, फूलमती कुमारी एवं अन्य सभी बिरहोर परिवार उपस्थित थे।