Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsआज से बच्चों का टीकाकरण शुरू, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग...

आज से बच्चों का टीकाकरण शुरू, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 6.5 लाख से अधिक किशोरियों ने बुक किए स्लॉट

बच्चों का टीकाकरण अभियान: ओमाइक्रोन के बढ़ते कहर को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत में बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की है. 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक 15 से 18 साल के कुल 6 लाख 79 हजार 64 किशोरों ने CoWIN ऐप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें कि देश में पहले से ही टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है। कोविन पोर्टल भारत सरकार के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित है।

 

आपको बता दें कि 25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण को लेकर कोविन एप पर वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद लाखों युवाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया। बताया जा रहा है कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं 10 जनवरी से पीएम के ऐलान के बाद स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए चिकित्सीय सलाह पर रोकथाम की खुराक शुरू की जाएगी. वर्तमान में, 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए Covaxin vaccine को मंजूरी दी गई है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण किया जाएगा।

कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • सबसे पहले वेबसाइट कोविन पोर्टल पर रजिस्टर करें
  • रजिस्ट्रेशन के समय बच्चे का नाम, उम्र समेत जरूरी जानकारियां दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन होते ही मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा
  • अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें
  • आपके सामने टीकाकरण केंद्रों की सूची आ जाएगी
  • आप तारीख और समय के अनुसार टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular