Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestविवेकानंद विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने...

विवेकानंद विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

टाटीझरिया (राजकुमार यादव)। विवेकानंद विद्या मंदिर धरमपुर ग्राम मंडपा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग यूसेट के प्रो. अरुण मिश्रा, प्रो. सुवीर कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानाध्यापक अभिनय कांत व प्रबंधक शंभू साव के द्वारा अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग गुरु विकास मिश्रा, मुकेश कुमार साव, चंदन ठाकुर, विनय सिंह, इस्माइल अंसारी, प्रभु साव, पिंटू साव, सुरेश साव शामिल थे।

विद्यालय में 19 एवं 20 दिसंबर को एनुअल स्पोर्ट्स इवेंट्स हो रहा है। इसमें प्रत्येक हाउस द्वारा मशाल लेकर फ्लैग मार्च, पीटी डांस, सूर्य नमस्कार, कराटे, 200-300 मीटर दौड़, मटका रेस, छिपकली रेस, स्किपिंग रेस का प्रदर्शन किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्कूल कैप्टन मोहम्मद आसिफ के द्वारा किया गया। मंच संचालन शिक्षक जैनुल अंसारी के द्वारा किया गया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय ग्राम विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। इस क्षेत्र के अभिभावकों का विद्यालय के प्रति समर्पण देखा जा रहा है। विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह विद्यालय द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम अति सराहनीय है। मौके पर नीतीश कुमार, सुनील कुमार, बबलू प्रजापति, मिथिलेश प्रसाद, प्रकाश यादव, रवि सोनी, सविता, सरिता, कंचन, उषा, पूर्णिमा, सनी, सुभाष, संतोष, अशोक, दीपक, देवनारायण आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular