गिरिडीह: शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय गिरिडीह में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। लाइव टेलीकास्ट में विधालय के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और बड़े ही ध्यानपूर्वक लाइव टेलीकास्ट को देखा और समझा।
केन्द्रीय विद्यालय गिरिडीह के प्रभारी प्राचार्य जफर अली ने लाइव टेलीकास्ट को दिखाने के लिए बहुत ही शानदार इंतजाम किया था। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखने के बाद सभी छात्र छात्राओं में संतोषजनक भाव और उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रभारी प्राचार्य जफर अली ने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि लगातार दो वर्षो से विधार्थियों का पठन पाठन कोविड-19के कारण प्रभावित हुआ है ऐसे में परीक्षा को लेकर छात्र छात्राएं अपने आप को उत्साहहीन महसूस कर रहे थे। ऐसे वक्त पर परम् आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्रीय विद्यालय के जानकी प्रसाद साव (हिंदी शिक्षक), रजनी कुमारी वर्मा (विज्ञान शिक्षिका), संतोष कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार वर्मा, राहुल कुमार, निर्मल कुमार सोरेन, रविदयाल महतो, डॉक्टर अनामिका प्रकाश कन्हैया पांडेय, स्वरूप सिन्हा, गुलअफशान अख्तर, स्वीटी कुमारी, राजीव कुमार सहित विद्यालय सहायक कर्मी पप्पू कुमार यादव, भेखलाल यादव, टिपनी देवी का सराहनीय योगदान रहा।
छात्र-छात्राओं में यश वर्णवाल, सागर कुमार, आशीष मंडल, मृणाल सिंह, दिव्या भारती, मोउली कुमारी, खुशी निराला सहित परीक्षा पर चर्चा लाइव टेलीकास्ट देखने वालों ने उत्साहवर्धन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।