Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeLatestचौपारण: नम आँखों से दी जा रही है माता को विदाई ,...

चौपारण: नम आँखों से दी जा रही है माता को विदाई , बच्चो में उत्साह

चौपारण: माँ सरस्वती पूजा के बाद अगले दिन हवन पूजा के साथ माँ शारदे की प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गया। प्रखण्ड के लगभग स्कूल, शिक्षण संस्थान सहित गाँवो के पूजा समितियों का प्रतिमा विसर्जन रविवार को किया गया हालांकि कई ग्रामीण पूजा समितियों द्वारा रविवार होने की वजह से अगले दिन प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।

इस दौरान माता की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बच्चो में उत्सुकता दिखी वही प्रतिमा विसर्जन के दौरान भावुक हुए लोग। अगले वर्ष माता को फिर आने को कहा।

जगदीशपुर में संचालित गीतांजलि पब्लिक स्कूल में शिक्षको संग बच्चो ने माता के जयकारे के साथ किया प्रतिमा का विसर्जन। प्राचार्य शंकर दयाल साव ने बताया कि इस वर्ष पूजा में कोविड नियमो का ध्यान रखा गया। थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि कोविड नियमो का पालन करते हुए सभी पूजा समिति जल्द से जल्द मूर्ति विसर्जन करे। पूर्व से निर्धारित रूठ में ही जुलुश निकाले। मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यावस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular