Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsचतरा : शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में...

चतरा : शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस को मिली सफलता

चतरा: चतरा पुलिस ने शहर में बाइक चोर गिरोह का उदभेदन करते हुए दो नाबालिग की संलिप्तता उजागर करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी की। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया गया गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सदर थाना कांड सं0- 07/2021, में चोरी गया मोटरसाईकिल को सरवन प्रजापति उर्फ कारु ग्राम बरैनी अपने घर में रखा है।

b28f7d28 7167 4266 ba2d 757f93a4e498

प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने हेतू एक छापामारी टीम गठित कर, छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उनके घर से चोरी गया मोटसाईकिल टीवीएस आपाची नं0 जेएच 13एफ -8023 को बरामद करते हुए सरवन कुमार प्रजापति उर्फ कारु पे० मनोज प्रजापति सा० बरैनी थाना सदर जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया।

जिनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग अपराधी के बताये बयान अनुसार सदर थाना कांड सं0-324/21 में चोरी गया मोटरसाईकिल हीरो होंडा सीडी डॉन को नाबालिग अपराधी के दुसरे घर ग्राम सिरम से बरामद कर जप्त किया गया,साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अपराधकर्मी को मोटरसाईकिल चोर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं नाबालिक बालक के निशानदेही पर लावालौंग थाना अंतर्गत से चोरी गई मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो को चन्दन कुमार यादव के घर ग्राम बरैनी से बरामद कर जप्त किया गया है।

इस संबंध में सदर थाना कांड सं0-10/2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सरवन कुमार प्रजापति उर्फ कारु पिता मनोज प्रजापति .आशिष कुमार प्रजापति पिता उमेश प्रजापति, अनुप कुमार साव पिता बिनोद साव, चन्दन कुमार यादव पिता विजय यादव, मिथलेश कुमार यादव पिता रमेश यादव सभी सा० बरैनी थाना सदर जिला चतरा के रहने वाले हैं।

बरामदगी में टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल नं0- जेएच 3F-8023,हीरो होंडा सीडी डॉन (नम्बर अंकित नही), हीरो होंडा स्पलेण्डर प्रो (नम्बर अंकित नही) शामिल है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि इस छापामारी दल में विशेष रूप से चतरा पुनि सह थाना प्रभारी लव कुमार, पुअनि प्रकाश सेठ, सअनि शशिकान्त ठाकुर, सअनि विनय कुमार कुशवाहा, सअनि कार्तिक सिंह मुण्डा एवं सशस्त्र बल चतरा के जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular