Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiचंदवारा: घंघरी ने जमाया खिताब पर कब्जा

चंदवारा: घंघरी ने जमाया खिताब पर कब्जा

कोडरमा- चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में वाई .ए .सी चंदवारा के तत्वधान में हुए दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हुआ. इस टूर्नामेंट में जिले की कुल आठ टीमें भाग ली थी. जिसका उद्घाटन मैच सूर्या फुटबॉल एकेडमी कोडरमा बनाम गुम्मो के बीच खेला गया था. इस मैच के उद्घाटन करता पुलिस लाइन के मेजर विनाश टुडू, सार्जेंट मनीष कच्छप एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा एवं चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

जिसका फाइनल मुकाबला घंघरी बनाम गुम्मो के बीच 30/30 मिनट का खेला गया. जिसमें दोनों ही टीमें ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दोनों टीमों ने खेल में ही दो-दो गोल किए. अंततः पेनेल्टी शूटआउट में घंघरी की टीम विजय हासिल हुई.

इस मैच के पूर्व डोमचांच बनाम चंदवारा महिला टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया. जिसमें डोमचांच महिला टीम 1/0 से विजय हुई. वही फाइनल मैच में 100 मीटर के तिरंगे के साथ पूरे ग्राउंड को भव्य तरीके से सजाकर राष्ट्रीय गान के साथ फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया गया.

गुम्मो एवं घंघरी टीम को टीम लॉन्च पैड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को जर्सी देकर फाइनल मैच में उतारा गया. वही फाइनल मैच के अंतिम 5 मिनट में लगातार दो गोल करने वाले बबलु राणा को मैन ऑफ द मैच तथा गुम्मो के प्रशांत पांडे को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.

दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट, फुटबाल टूर्नामेंट,कोडरमा,सूर्या फुटबॉल एकेडमी,Two Day Football Tournament, Football Tournament, Koderma, Surya Football Academy,

वही डोमचांच महिला टीम के काजल कुमारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस मैच में निर्णायक की अहम भूमिका सोनू गुप्ता संजय दास एवं राहुल यादव ने निभाई. मौके पर उपस्थित विनाश टूडू ने कहा कि जितना भव्य तरीके से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया उसके लिए पूरे चंदवारा वाई. ए. सी. की टीम बधाई के पात्र हैं तथा उन्होंने कहा कि प्रशासन हरसंभव ग्रामीणों से संबंध बनाने के लिए प्रयासरत हैं. आप हम से मित्रता पूर्ण व्यवहार करें. हम यह अपेक्षा करते हैं.

वही संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से 2 दिन में ही इतना भव्य तरीके से आयोजन किया गया वह बहुत ही सराहनीय है. इस पूरे मैच का कवरेज ड्रोन कैमरा के द्वारा तथा यूट्यूब पर प्रसारित किया गया. वही पूरी सोशल मीडिया पर इस सफल फुटबॉल टूर्नामेंट का वाई. ए. सी को बधाई देने का सिलसिला जारी है.

इस मौके पर उप मुखिया बसंती देवी, राकेश पंडित कुंदन कुमार ,पूर्व कप्तान अनिल राणा, आबिद हुसैन, पूर्व खिलाड़ी सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय भारती पूर्व खिलाड़ी गोविंद साव ,अजय भारती, मिथिलेश रजक, साकेत कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, शिक्षक सोनू कुमार ,छोटेलाल बरनवाल, दीपक कुशवाहा, प्रकाश शर्मा, कृष्णा पंडित, सिकंदर यादव, प्रमोद यादव, बिट्टू बरनवाल, नरेश भगत, अरुण कुमार यादव ,अरुण शर्मा, शंकर पांडे संजय दास व सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular