- टॉप 100 प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ मिलेगी छात्रवृत्ति की सुविधा
हज़ारीबाग। कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 13 नवम्बर को आयोजित की जाएगी, जिसमें टॉप 100 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए जाने के साथ साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
उक्त जानकारी चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि संस्थान अपने शुरुआती दिनों से ही हजारीबाग सहित झारखंड की प्रतिभाओं को निखार कर सफल मुकाम तक पहुंचाने में जुटा है।
उन्होंने कहा कि दरअसल इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सिविल सेवा परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कराना और प्रतिभावान व आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है। वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दो ग्रुप में आयोजित इस परीक्षा में हर ग्रुप के टॉप 50 प्रतिभागियों यानि कुल 100 प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही रैंक के मुताबिक 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने की योग्यता को लेकर पूछे जाने पर श्रीमति मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक पास से उपर के सभी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। फिलहाल इसके लिए पंजीयन जारी है और आगामी 11 नवम्बर तक प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण के लिए कौशल्या प्लाज़ा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी, झिंझरिया पूल स्थित नेशनल लाइब्रेरी या शिव मंदिर व बाबूगांव चौक स्थित केपी लक्ष्मी एडु टेक से संपर्क कर आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। बताते चलें कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 60 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी व जांच भी ओएमआर जांच मशीन द्वारा की जायेगी। प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगे। परीक्षा के लिए हज़ारीबाग़ शहर में दो परीक्षा सेंटर बनाए गये हैं। प्रतियोगिता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए 9334700438 से संपर्क किया जा सकता है।