सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फैलाने वालों पर होगी मुकदमा दर्ज :- डी सी
कान्हाचट्टी: असामाजिक तत्वों के सामाजिक शौहार्द बिगाड़ने की गंदी साजिश पर शासन व पुलिस की तत्परता ने पानी फेरा। डीसी अंजलि यादव व एसपी राकेश रंजन के सक्रियता से शांति व्यवस्था भंग करने के नकारात्मक मंसूबे नाकाम हुए।
डीसी अंजली यादव एवं एसपी राकेश रंजन ने कहा की सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मैसेज करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है। जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करेगा उसे पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजेगी। वही इटखोरी में चप्पे-चप्पे में तैनात सुरक्षा बल किये गए है । एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार और डीएसपी मुख्यालय केदार राम के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों व जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा, बीडीओ साकेत सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सदर सुधीर चौधरी व थाना प्रभारी ईटखोरी निरंजन मिश्रा समेत बड़े पैमाने पर जवान रख रहे असमाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर निगरानी। एसडीओ ने कहा किसी को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की ईजाजत नहीं मिलेगी, उनसे जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा। एसडीपीओ को शांति विरोधियों का दो टूक। समाज में जहर घोल सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने वालों की खैर नहीं। कहा चिन्हित कर किया जा रहा कठोर कानूनी कार्रवाई।