Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsशहीदों को श्रद्धांजलि व रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए डेबो...

शहीदों को श्रद्धांजलि व रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए डेबो में निकला कैंडल मार्च

चौपारण: पुलवामा में शहीद जवानों व दिवंगत रूपेश को न्याय दिलाने के लिए डेबो उप मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के अगुवाई में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च कि शुरुवात देवी मंडप से शुरू होकर पूरा डेबो गांव घुमा। इस दौरान युवाओ ने शहीद जवान अमर रहे अमर रहे व रूपेश पांडेय दोषियो को फाँसी दो फाँसी दो, रूपेश के दोषियो को अविलंब गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो में नारो से गूंज उठा डेबो।

उप मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नही जाएगा। कहा बरही में रूपेश पांडेय का निर्मम हत्या कर दिया गया और हत्यारे अभी भी घूम रहे है। कहा रूपेश को न्याय दिलाने के लिए डेबो के युवाओं की आवाज प्रसाशन के कानों तक आवाज पहुंचेंगा। भाजपा महामंत्री बालेश्वर साव ने कहा कि प्रशासन रूपेश के पीड़ित परिवार को अविलंब उचित मुआवजा दे। इस दौरान शिक्षक अमृत रविदास, समाजसेवी अशोक यादव, चंदन कुमार, पीयूष कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular