Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsरूपेश पांडेय की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, आरोपियों...

रूपेश पांडेय की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

गिरिडीह के टॉवर चौक में कई हिन्दू संगठन, गणमान्य लोगों ने झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला और टावर चौक में रूपेश के हत्यारे को फांसी देने की मांग की। आज झारखंड सरकार की हर प्रकार से सरकार चलाने पर विफल है। सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए तख्तियां में स्लोगन भी लिखा था और झारखंड सरकार पर अपने नाकामी को छिपाने का इल्जाम भी लगाया गया।

बजरंग दल के संयोजक रितेश पांडेय ने कहा झारखंड के कई जिले में भी इस तरह की लगातर घटनाएँ हो रही है मगर सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। ये हिन्दू विरोधी सरकार है। इधर सरकार ने नेटवर्क बंद कर के अपनी नाकामी को छुपाने का प्रयास किया है। सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द रूपेश के हत्यारों को फाँसी की सजा मिले तथा इसके साथ ही सरकार से उसके परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा के तौर पर दे क्योंकि रूपेश अपने घर के एकमात्र एकलौता पुत्र था जो घर को चलता था। मौके पर शुभम पांडेय, रितेश पांडेय, आशुतोष पांडेय,राजेश विश्वकर्मा, अधिवक्ता चुन्नूकांत, राजकुमार वर्मा, प्रेम सक्सेना आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular