Friday, January 30, 2026
HomeNewsबुधवा महादेव पूजा समिति की बैठक संपन्न

बुधवा महादेव पूजा समिति की बैठक संपन्न

बड़कागांव: महाशिवरात्रि पूजा मनाने को लेकर बुढ़वा महादेव शांति सह विकास समिति के बैनर तले विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता दामोदर प्रसाद मेहता व संचालन शंकर महतो ने की। सर्वसम्मति से बुढ़वा महादेव में महाशिवरात्रि एवं मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

बुढ़वा महादेव महाशिवरात्रि पूजन एवं मेला समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष शिव शंकर कुमार, उपाध्यक्ष अनुज कुमार सोनी, सचिव सत्यजीत अलंकार, उपसचिव मन्नू कुमार, कोषाध्यक्ष अवध किशोर कुमार, उपकोषाध्यक्ष उदय मेहता, संयोजक जय शंकर मेहता, उप संयोजक सहेश कुमार, बारात मंत्री विशेश्वर महतो, चंदा मंत्री मेवालाल नाग, मनोरंजन मंत्री सूरज कुमार, उप मनोरंजन मंत्री, धीरंजन कुमार, व्यवस्था प्रमुख मिथिलेश कुमार, उपव्यवस्था प्रमुख उज्जवल कुमार, झांकी प्रभारी हुलास प्रसाद दांगी, प्रसाद व्यवस्थापक सोनू गुप्ता, जल व्यवस्थापक मीनू कुमार, लाइट साउंड व्यवस्थापक रामचंद्र महतो, संरक्षक मंत्री अरविंद कुमार, सड़क मंत्री मीना कुमार और मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर को नियुक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular