Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsDelhi NCR: बहनोई करता था नाबालिग से रेप, गर्भवती होने पर कराया...

Delhi NCR: बहनोई करता था नाबालिग से रेप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ उसके सगे जीजा द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसी बीच जब लड़की गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाने के सेक्टर-39 क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत की है. महिला का आरोप है कि उसके दामाद जितेंद्र ने उसकी 16 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वह काफी समय से पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। इसी बीच लड़की गर्भवती हो गई। आरोपी ने बच्ची का गर्भपात करा दिया।

इसके बाद आरोपी ने किशोरी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

छात्रा 16वीं मंजिल से गिरी, मौत

वहीं सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रैंड सोसाइटी में एक 11 वर्षीय छात्रा की 16वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई. पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि रवि परिवार के साथ सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रैंड सोसायटी के 16वीं मंजिल के एक फ्लैट में रहता है. उनकी 11 साल की बेटी स्नेहा कक्षा 6 में पढ़ती है। शुक्रवार की शाम वह फ्लैट के बाहर बास्केटबॉल खेल रही थी। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में 16वीं मंजिल से गिर गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसके परिवार वालों को सूचना दी। परिजन बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. युवती के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को उसके परिवार वालों ने डांटा था. इससे वह नाराज हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular