Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestमोदी समाज सेवा समिति का प्रखंड स्तरीय होली मिलन समारोह आयोजित

मोदी समाज सेवा समिति का प्रखंड स्तरीय होली मिलन समारोह आयोजित

बिरनी प्रखण्ड के पलोंजिया मोदी विवाह भवन में रविवार को मोदी समाज सेवा समिति का प्रखण्ड स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाज के प्रदेश मंत्री परमेश्वर मोदी, जिला अध्यक्ष लखन लाल बर्णवाल, सचिव विशिष्ट अतिथि चलकुसा अंचल के सीओ शशिकांत सिंकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथियों ने अहिवरन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर के किया। आये हुए अतिथियों को
शॉल देकर सम्मानित किया गया वहीं भारत के चौथे स्तंभ पत्रकार को भी सम्मानित किया गया।

समाज के उपस्थित महिलाएं व पुरुषों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां की इजहार किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज मे सभी प्रशासनिक स्तर पर भी लोग है। लेकिन लोगों मे ईमानदारी एकजुटता नही है। इसके कारण समाज के लोग आगे बढ़ने से वंचित रह जा रहे है।

अब लोगो को समाज के प्रति निष्ठावान होकर काम करने की जरूरत है, तभी समाज का विकास सम्भव होगा। लोगों ने कहा कि आज समाज को बाल विवाह, दहेज कुप्रथा जैसे जटिल समस्या से घेरे खड़ी है।

समाज के लोगो को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मुखिया चुनाव पर शिक्षित महिला व नौजवानों को आगे लाने की जरूरत है तभी समाज का बदलाव सम्भव है । आज लोगो को ग्राम स्तर , पँचायत स्तर पर प्रत्येक माह बैठक की जाने की जरूरत है जब ग्रामीण स्तर पर समाज मजबूत होगा तभी जिला राज्य स्तर पर मजबूत होगा । समाज के प्रति निष्ठावान शिक्षित महिलाओं युवाओं को आगे लाने की जरूरत है।

होली मिलन समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुकेश मोदी ने जबकि संचालन सूरज मोदी ने किया। होली मिलन समारोह में उपाध्यक्ष रणवीर बर्णवाल,राहुल बर्णवाल, जगदीश मोदी, वीणा बर्णवाल, विनीता बर्णवाल, बिजेंद्र मोदी, राजेन्द्र मोदी, शम्भु बर्णवाल, विकास कुमार, दिलीप बर्णवाल, मुकेश मोदी, मुन्ना कुमार बर्णवाल, शम्भु मोदी, अंबिका प्रसाद, संजय बर्णवाल, पूजा कुमारी, गुड्डी बर्णवाल, दीपा वर्णवाल, इंद्रजीत बर्णवाल, राजेन्द्र बर्णवाल, सुबोध बर्णवाल, विकास बर्णवाल, शिवराम निशांत, आशीष कुमार, विनोद बर्णवाल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular