घटना की सीबीआई जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
विष्णुगढ़: सिमडेगा में दलित युवक संजू प्रधान की भीड़ द्वारा जलाकर मारने की घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपा पश्चिमी मंडल ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से सरकार को मॉब लिचिंग में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मण्डल तथा संचालन मंत्री राजेश सोनी ने किया।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। दलित युवक को जिंदा जलाए जाने पर सरकार की चुप्पी राज्य सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करती है। राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। झारखण्ड की सड़कें, बिजली, पानी सभी बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। बिजली के कारण कल-कारखानों में ताला लगने की नौबत आ गई है।
धरना के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए मृतक के परिवार की सुरक्षा, सरकारी नौकरी, दस लाख रूपए मुआवजा के अलावा दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। मौके पर जिला अजामो प्रवक्ता सुरेश राम, महादेव मंडल, उमा देवी, पिंकी देवी, हरि यादव, हिरामन महतो, जीवन सोनी, गुलाब शंकर महतो, कुन्दन शर्मा, नीतीश कुमार बर्णवाल, सुखदेव मंडल, सुरेश राम, टेकलाल राम, हेमलाल साव, मिठू यादव, सुकर महतो, रामधन माली, नंदलाल पासवान, मनोज यादव, द्वारिका साव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।