Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsसिमडेगा के संजू प्रधान की हत्या की सीबीआई जांच कराने की माँग...

सिमडेगा के संजू प्रधान की हत्या की सीबीआई जांच कराने की माँग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

धनवार,रौशन अली: धनवार प्रखंड मुख्यालय के समीप मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिमडेगा के संजु प्रधान की मॉब लिचिंग से की गई हत्या की सीबीआई जांच कराने को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरना में भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे।

धरना पर बैठे भाजपाइयों ने संजू प्रधान की हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जाँच कराने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने एवं मृतक के परिजन को दस लाख मुआवजा दिलाने ली मांग की, साथ ही इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोर करवाई की भी माँग की।

भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने हेमंत सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि इन 2 वर्षों के कार्यकाल में झारखंड की विधि व्यवस्था चरमरा गई है। राज्य में अपराधिक मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में सरकार विफल होते हुए नजर आ रही है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि उदय सिंह पवन कुमार संजय कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular