Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestयुवा, महिला, किसान एवं मजदूर विरोधी है हेमंत सरकार का बजट: रितेश...

युवा, महिला, किसान एवं मजदूर विरोधी है हेमंत सरकार का बजट: रितेश खण्डेलवाल

हजारीबाग: भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी सह युवा समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल ने झारखंड सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड सरकार ने गुरुवार को एक ऐसा बजट पेश किया है जो निराशा से भरी हुई है, और असफलताओं की कुंजी है और द्वितीय असफलताओं का भंडार है। ये गरीब विरोधी, महिला विरोधी, आदिवासी विरोधी, नौजवान विरोधी, रोजगार नहीं देने वाला बजट है।

झारखंड की मूलभुत जो समस्या है समाधान के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किए गए हैं। इस बात का उल्लेख उसमें कहीं भी नहीं किया गया है कि रोजगार के क्षेत्र में बेरोजगारों को किस प्रकार से रोजगार देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के वादे तो नजर आते हैं पर इरादे दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। बजट में सरकार ने जिन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की है उनमें से अधिकतर हमारी भाजपा सरकार की है जबकि कई योजनाएं तो ऐसी है जो केंद्र सरकार की है तथा उस योजनाओं को जनता के सामने अपना बनाकर परोसने का प्रयास किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular