नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एकबार फिर खलबली मची हुई है और इसकी सबसे बड़ी वजह एबीपी न्यूज़ के द्वारा कराया गया C वोटर सर्वे है, जिसमें भाजपा को 267 सीट के आसपास और समाजवादी पार्टी को 117 के करीब और वहीं बसपा को सिर्फ 16 सीट जबकि कांग्रेस को मात्र 6 सीट पर दिखाया गया.
सर्वे को लेकर कानपुर से भाजपा के नेता व कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने ABP न्यूज़ का शुक्रिया अदा किया और बोले कि इनके सर्वे में कुछ कमी रह गई है क्योंकि हम इसबार 300 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं.
जब उनसे कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र पर सवाल किया गया तो विधायक का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना काम करवा दिया है कि जिसे अब जनता देख रही है और वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक पर बिना नाम लिए निशाना साधा कि वो 4 साल से घर मे बैठे हैं और लोगों को कोरोना में बीच रास्ते मे छोड़ दिया.
उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को जनता का सेवक चुना जाना तय बताया.
उन्होंने बताया कि 10 करोड़ का काम उन्होंने सरकार से करवा दिया है जिसका क्रेडिट देंने पर वर्तमान के विधायक अधिकारियों पर गुस्सा दिखाते हैं कि इनका नाम बोर्ड में क्यूँ लिखा जा रहा है.