Saturday, January 17, 2026
HomeNewsBJP नेता लक्ष्मण सिंह ने मालडा पंचायत के सीरी मुसहरी टोला में...

BJP नेता लक्ष्मण सिंह ने मालडा पंचायत के सीरी मुसहरी टोला में गरीबों के बीच बांटे कम्बल

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखंड के मालडा पंचायत अंतर्गत सीरी गांव के मुसहरी टोला में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीबों के कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीरी गांव में कुछ गरीबों को कम्बल की आवश्यकता है इसलिए मैंने यहां आकर इन गरीबों के बीच कम्बल बांटने का काम किया है ताकि इन्हें ठंढ से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जीवन मे मानव सेवा ही सर्वोपरि है इसलिए हमलोग मानव सेवा करने का प्रयास कर रहे और भाजपा का लक्ष्य भी यही है।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, बिनोद मिस्तकार, संतोष पांडेय, सदानंद साव समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular