Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestविष्णुगढ़: जमुनियां डैम के आसपास से हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण

विष्णुगढ़: जमुनियां डैम के आसपास से हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण

विष्णुगढ़ (मिथिलेश कुमार बर्मन): प्रखंड के जमुनियां डैम के आसपास की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। विष्णुगढ़ अंचल प्रशासन इन दिनों सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त है। एक शिकायत पर जांच को लेकर अपर समाहर्ता राकेश रोशन मंगलवार को जमुनियां डैम के आसपास की भूमि पर अवैध तरीके से किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया।

जांच टीम में सीओ रामबालक कुमार, बीडीओ संजय कोंगारी, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, अंचल निरीक्षक सतीश कुमार, अमीन, राजस्व कर्मचारी आदि शामिल थे। टीम ने जांच में पाया कि कुसुंभा पंचायत अंतर्गत बाबूडीह मौजा के खाता संख्या 46, प्लॉट संख्या 5, कुल रकवा 36 एकड़ तथा खाता संख्या 13, प्लॉट संख्या 3, कुल रकवा 20 एकड़ की भूमि की प्रकृति वनक्षेत्र है।

इस वन भूमि पर दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से दुकान, होटल, मकान आदि बना रखे हैं। वहीं, कई जगहों पर अवैध निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। विष्णुगढ़ सीओ रामबालक कुमार ने बताया कि अपर समाहर्ता द्वारा जांच किए जाने के बाद उक्त सभी वन भूमि की सर्वप्रथम मापी करवाई जाएगी। मापी के पश्चात अतिक्रमणकारियों को स्वैच्छिक रूप से अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। स्वैच्छिक रूप अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए अवैध निर्माण को बलपूर्वक हटा दिया जाएगा। इसका सारा खर्च पर अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। सीओ ने कहा कि जीएम लैंड, वन भूमि समेत अन्य सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करना गैर कानूनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular