अमित मालाकार: बड़कागांव महटीकरा गांव में स्थित जीसस चर्च में प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई। उपस्थित प्रभु यीशु के अनुयायियों केक काटकर 2021 वां जन्मदिन मनाया। इसके पूर्व लोगों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया लोगों की सुख व समृद्धि की कामना प्रभु यीशु से की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीसस चर्च के सचिव नकुल महतो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि पास्टर विजय दास ने कहा कि प्रभु यीशु दुनिया के एक ऐसे राजा हैं जो त्याग और करुणा से दुनिया को जीता है। दुनिया में बाइबिल ही एक ऐसी पुस्तक है जो सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है।
लोग अपने अपराधों और पापों को लेकर नहीं बल्कि करुणा और प्रेम के साथ जीना सीखें। प्रेम, आनंद, शांति, धीरज, कृपा, भलाई, करुणा और संयम करने वाले को स्वर्ग प्राप्त होता है। वही सचिव नकुल महतो ने कहा कि प्रभु यीशु का जाति-पाति भेदभाव को दूर करने के लिए जन्म हुआ एवं करुणा एवं सद्भाव के साथ मिलजुल कर रहने का प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में सोनू इराकी ने पास्टर नकुल महतो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समाजसेवी कृष्णा राम ने कहा कि समाज की सेवा करने वाले को हमेशा प्रोत्साहन मिलना चाहिए। इससे समाज की सेवा करने में बल प्रदान होता है। वही आज के ही दिन जन्मे कटकमसांडी निवासी 4 वर्षीय मन्नू कुमार ( माता ईशा नबी ) ने चर्च में ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
लोगों ने बच्चे को बधाई दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से अध्यक्ष जुगेश्वर प्रजापति ,समाजसेवी कृष्णा राम ,महीरंजन प्रसाद चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर दयाल महतो, कोषाध्यक्ष शिव कुमार महतो, बादल कुमार महतो, राहुल कुमार रवि, बैजनाथ रजक, पवन कुमार लोकेश कुमार, धीरेंद्र कुमार पटेल, मुनिता कुमारी, रविंद्र महतो ,सीताफल महतो, ललिता देवी ,हरिश्चंद्र साहू ,दशरथ साहू ,उज्जवल कुमार, नर्मता रानी, काजल कुमारी, सेजल रानी के अलावा जीसस के तमाम सदस्यगण मौजूद थे।