Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNewsबिहारशरीफ जहरीली शराब कांड का मुख्य अभियुक्त सुनीता मैडम सहित सात गिरफ्तार!

बिहारशरीफ जहरीली शराब कांड का मुख्य अभियुक्त सुनीता मैडम सहित सात गिरफ्तार!

बिहारशरीफ: छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड में एसआईटी की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। जहरीली शराब कांड में मास्टरमाइंड समझे जाने वाली मुख्य अभियुक्त सुनीता मैडम सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नालंदा के आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि तथाकथित जहरीली शराब से हुई कुल 12 व्यक्तियों की मृत्यु, घटना के उद्भेदन,अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु बिहारशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम में पुलिस निरीक्षक गुलाम सरवर, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सोहसराय थाना नंदन कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था।

WhatsApp Image 2022 01 23 at 9.24.41 PM
संवाददाता सम्मेलन में दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक

एसआईटी के द्वारा लगातार छापामारी / कार्रवाई प्रारंभ की गयी, जिसमें पूर्व में कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा भारी मात्रा में देशी / विदेशी शराब बनाने वाले उपकरण एवं अन्य शराब से संबंधित सामाग्री की बरामदगी की गयी थी।

एसआईटी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु जिले के बाहर पटना एवं झारखण्ड सहित अन्य स्थानों पर छापामारी किया गया। इसी क्रम में घटना के मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी उर्फ मैडम, मीना देवी उर्फ बुढिया, सिन्दू राम, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, डिम्पल चौधरी सहित अन्य अभियुक्तों को गिरफतार कर इस तथाकथित जहरीली शराब के कांड का सफल उद्यभेदन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular