गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को गावां के प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति के अध्यक्षता में बीएलओ एवं कर्मियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए सभी लाभुकों से आवश्यक दस्तावेज ले लिया जाए ताकि लाभुकों को आसानी से 25 रु० प्रति लीटर के दर से सब्सिडी पर हर माह 10 लीटर पेट्रोल मिल सके। इससे संबंधित लाभुकों का आवश्यक दस्तावेज अतिशीघ्र संग्रह कर लेने का निर्देश दिया गया।
प्रखण्ड के कुछ डीलरों के द्वारा मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत दिए गए धोती, साड़ी और लुंगी का पैसा अभी तक भुगतान नही किया गया जिसे दो दिनों के अंदर भुगतान करने का दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने डीलरों को चीनी की आवंटन हेतु बताया कि दो दिनों के अंदर सभी डीलर चीनी के लिए पैसे की भुगतान कर ताकि समय से चीनी का आवंटन हो सके लाभुकों को चीनी मिल सके। मौके पर प्रखण्ड के सभी बीएलओ समेत सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।