Dainik Bharat: बरही में 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चो को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्कूल संचालकों की बैठक हुई। इस बैठक में सभी हाई स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो एवं संचालन डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने किया।
बैठक में बीडीओ ने सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक से 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। सीओ सह बीडीओ ने बताया कि 26 जनवरी तक शत प्रतिशत बच्चो को कोवीड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस लिए सभी को इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है। मौके पर सभी को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि कोरोना से बचाव में कोविड वैक्सीन सुरक्षा कवच का काम करेगा। इसलिए प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाना है। इसके लिए बच्चों को प्रेरित करना है। वैक्सीन की उपलब्धता में कोई कमी नही है। वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। बैठक में सभी हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ बाल विकास पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।